सतर्कता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का करें निर्वहन

सतर्कता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का करें निर्वहन
WhatsApp Channel Join Now
सतर्कता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का करें निर्वहन


- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

मीरजापुर, 03 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में मतगणना को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी तैनाती विभिन्न बैरियर, मतगणना स्थल के मुख्य द्वार समेत अन्य द्वार, इनर कार्डन, आउटर कार्डन, आइसोलेशन कार्डन, मतगणना टेबल, कंट्रोल रूम, मीडिया रूम, प्रत्याशी एवं एजेन्ट गैंगवे तथा रिजर्व आदि में लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्मिकों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही ड्यूटी प्वाइंट मतगणना स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा कि मतगणना स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाए। निर्वाचन मतगणना एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतगणना को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story