कानपुर की परिवहन विभाग की सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा करेंगे दिव्यांग

कानपुर की परिवहन विभाग की सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा करेंगे दिव्यांग
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर की परिवहन विभाग की सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा करेंगे दिव्यांग


कानपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले दिव्यांग लंबे समय से शहर की परिवहन विभाग की बसों में नि:शुल्क यात्रा की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर बुधवार को पार्टी ने चक्का जाम कर दिया। इसके बाद परिवहन विभाग ने दिव्यांगों को सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा करने का आदेश जारी कर दिया।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के परिवहन निगम की सिटी बसों का चक्का जाम करने के बाद सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के परिवहन प्रबन्धक केके तिवारी ने सभी के कार्ड बनने तक निःशुल्क यात्रा सुविधा जारी रखने का निर्देश जारी कर दिया। इसके पहले महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी द्वारा दिव्यांगजन के साथ बसों का चक्का जाम करने के दौरान बस चढ़ाने की कोशिश की गयी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। प्रबन्धक के कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शान्त हुआ।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार ने दिव्यांगजन के लिए परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा के लिए नियमावली बना रखी है, जिसमे स्पष्ट है कि 40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत दिव्यांगजन को अकेले व 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत को एक सहायक के साथ नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी। नगर बसों में भी ये सुबिधा दी जा रही थी, पिछले तीन महिने से नगर बसों में दिव्यांगजन के लिए नि:शुल्क यात्रा व्यवस्था समाप्त कर दी गयी थी। जबकि यूडीआईडी कार्ड के आधार पर नि:शुल्क यात्रा सुविधा मिलनी चाहिए। आज परिवहन प्रबन्धक ने नि:शुल्क यात्रा के आदेश जारी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story