दिव्यांग अभ्यर्थियों ने की रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग

WhatsApp Channel Join Now
दिव्यांग अभ्यर्थियों ने की रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग


लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। लेखपाल भर्ती में शामिल दिव्यांग अभ्यर्थी रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थी राजस्व परिषद के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

दिव्यांग अभ्यर्थियों का कहना है कि विज्ञप्ति में उनके लिए कुल 309 सीटें अनुमोदित की गई थी, जिनमें पीएच (ओएच) कैटेगरी में 122 सीटें निर्धारित की गई थीं,लेकिन 30 दिसम्बर 2023 को परिणाम जारी किया गया तो दिव्यांग अभ्यर्थियों ओएच (ओए, बीए,ओएल,बीएल ओएल) आदि को अंतिम परिणाम से बाहर कर दिया गया।

भूख हड़ताल कर रहे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि'राजस्व परिषद के अधिकारी अनिल यादव हम दिव्यांगो को परेशान कर रहे हैं। मार्च में बोल रहे थे सबको इसी भर्ती में लिया जाएगा और अब कह रहे हैं,अगली भर्ती में लेंगे। आखिर हम सबका का दोष क्या है,राजस्व परिषद ये बताए।

उन्होंने हमसे 2021 में पेट एग्जाम लिए फिर 2022 में लेखपाल का फॉर्म भरवाए फिर रिजल्ट में पास किए फिर डीवी कराए फिर बाहर कर दिए।आखिर हम दिव्यांग अभ्यर्थी का दोष क्या है। चार साल हमारा बर्बाद किया तो अगली भर्ती में क्यों इसमें क्यों नहीं?'

अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि ओएच श्रेणी की रिक्त 188 सीटों पर पुन: परिणाम जारी कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का मौका दिया जाए। दिव्यांग अभ्यर्थी मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि यदि सरकार ने दिव्यांग अभ्यर्थियों को राजस्व लेखपाल भर्ती में मौका नहीं दिया तो यहां धरने पर उपस्थित सभी अभ्यर्थी आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।

मांग को लेकर प्रमुख रूप से मो. युसूफ,सतीश कुमार, अजय कुमार, कृष्णा, रामनिहाल, अरविंद, अनुराग, तेजबहादुर, सुधीर , डब्लू, सुधाकर, अजीत, सोनू, संदीप, अनुज, रूपनारायण, और बहुत से दिव्यांग अभ्यर्थी भूख हड़तालकर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story