गौवंश के शव मामले में नगर पालिका ईओ निलंबित
जालौन, 01 फ़रवरी (हि.स.)। जालौन के कालपी नगर पालिका क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हाईवे किनारे मृत मिले गोवंशियों के मामले में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई नगर निकाय निदेशालय लखनऊ के निदेशक डा. नितिन बंसल ने की है। निलंबन की सूचना जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।
उल्लेखनीय है कि, 23 जनवरी को कानपुर-झांसी हाईवे किनारे बड़ी संख्या में गोवंशियों के शव मिले थे। इसे लेकर हिंदू संगठन ने ज्ञापन दिया था। इस प्रकरण में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी वेद प्रकाश यादव पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। मामले में जिले की दो सदस्यीय टीम जांच कर रही थी। जांच में ईओ दोषी पाए गए हैं।
बुधवार को नगर निकाय निदेशालय लखनऊ के निदेशक डा.नितिन बंसल ने ईओ वेद प्रकाश यादव को दोषी मानते हुए निलंबित किया है। निलंबन अवधि में ईओ को जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।