पुलिस महानिदेशक ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

पुलिस महानिदेशक ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस महानिदेशक ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की


लखनऊ, 04 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए।

डीजीपी ने कहा कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर पुलिस को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसी के मद्देनजर रिर्सोसेज एवं पुलिस बल की आवश्यकता का पूर्व से मूल्यांकन कर लें। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीए सिस्टम की क्रियाशीलता सुनिश्चित करते हुए पोस्टर पार्टी को सक्रिय रखा जाये। धार्मिक स्थलों पर व्यापक सुरक्षा के बंदोबस्त हो। शराब के अवैध कारोबार और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाये।

प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति के कार्रवाई की जाये। किसी भी हालत में जनपद और प्रदेश का माहौल न बिगड़ पाये इसके लिए अपराधियों पर कार्रवाई की जाये। माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ड्यिुटी के दौरान पुलिस अधिक से अधिक बॉडी वार्न कैमरे का प्रयोग करें। गोतस्करी एवं गोकसी की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करें। किसी भी घटना की सूचना में मौके पर पहुंचने का रिस्पॉस टाइम कम से कम होना चाहिए।

सोशल मीडिया टीम चौबीस घंटे सातों दिन सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगरानी रखे। साथ ही मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय बनाये रखते हुये किसी भी भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धी मामलोंं में अत्यधिक संवेदनशीलता रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाय। महिला बीट व्यवस्था और एन्टी रोमियों स्क्वॉड को और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला आरक्षियों को फील्ड में आवश्य भेजें। नियमित रूप से पैदल गश्त करें और गश्त स्थान बदल-बदल कर किया जाये, जिससे महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस दिखाई देती रहे। इससे जनमानस से निरंतर सम्पर्क व संवाद बना रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story