डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे ने परियोजनाओं का निरीक्षण किया

डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे ने परियोजनाओं का निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे ने परियोजनाओं का निरीक्षण किया


- ड्रेनेज के लिए बड़ा नाला बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

मीरजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नगर पालिका के अंतर्गत चल रहे कार्याें का मंगलवार को डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे बृजेंद्र स्वरूप ने जनपद भ्रमण कर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। फतहा में निर्माणाधीन एसटीपी कार्य के निरीक्षण पर पहुंचने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उनका स्वागत व अभिनन्दन करते हुए जनपद में कराये जाने वाले कार्याें की जानकारी दी।

गंगा किनारे निर्माणाधीन एसटीपी परियोजना फतहां के गंगा नदी कटान को रोकने तथा शहर में ड्रेनेज के लिए बड़ा नाला बनाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने रखा। डायरेक्टर जनरल ने मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन ग्रामीण को सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व डारेक्टर जनरल ने विंध्याचल पहुंच मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। फिर पक्का पोखरा स्थित एसटीपी समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।

इस दौराऩ अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण वाराणसी परियोजना, अभियंता एवं थर्ड पार्टी एनजी इंजीनियर की टीम मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story