मेरठ से खाटू श्यामजी के लिए चले सीधी बस : राजेंद्र अग्रवाल

मेरठ से खाटू श्यामजी के लिए चले सीधी बस : राजेंद्र अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ से खाटू श्यामजी के लिए चले सीधी बस : राजेंद्र अग्रवाल


मेरठ, 22 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री से मेरठ से हापुड़ होकर राजस्थान के खाटू श्यामजी के लिए सीधी बस चलाने की मांग की है। सांसद ने कहा कि इससे हजारों श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र लिखकर कहा कि मेरठ से खाटू श्यामजी धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए। मेरठ से ये बसें हापुड़ होकर चलाई जानी चाहिए। सांसद ने कहा कि खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए मेरठ और हापुड़ से नियमित तौर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। राजस्थान के सीकर जनपद में स्थित खाटू श्यामजी धाम के लिए मेरठ और हापुड़ से कोई सीधी बस सेवा नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सांसद ने परिवहन मंत्री से अनुरोध किया है कि बाबा खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए मेरठ से हापुड़ होते हुए सीधी बस सेवा उपलब्ध कराने का कष्ट करें। इसका हजारों लोगों को लाभ पहुंचेगा।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद लगातार मेरठ और हापुड़ जनपद के लोगों के लाभ के लिए प्रयासरत है। रेल मंत्री को मेरठ और हापुड़ के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पत्र लिखते रहते हैं। इसी तरह से मेरठ शहर में बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने के लिए लिंक मार्ग निर्माण के लिए भी प्रयास में लगे थे, जो अब मंजूर हो चुका है। इस तरह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और रैपिड रेल के निर्माण को लेकर भी सांसद लगातार कार्य करते रहे। इनमें से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पहले ही चालू हो चुका है, जबकि रैपिड रेल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story