प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे काशी, एयरपोर्ट पर स्वागत

वाराणसी, 06 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार अपराह्न में वाराणसी पहुंचे। बाबत पुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में मेयर अशोक तिवारी, सुरेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, डॉक्टर अशोक राय, अरविंद पटेल, मनीष सिंह, पवन सिंह, प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा /क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत शैलेश पाण्डेय आदि रहे।
एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच उपमुख्यमंत्री शहर के लिए रवाना हो गए। उपमुख्यमंत्री शहर में ठहराव के दौरान लंका क्षेत्र में एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी