डीआईओएस ने ईको क्लब के अंतर्गत समर कैम्प आयोजन कराने के लिए प्रधानाचार्यों को भेजा पत्र
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, सफाई एवं स्वास्थ्य को लेकर इको क्लब के माध्यम से आयोजित होगा समर कैंप
मुरादाबाद, 23 मई (हि.स.)। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दूबे ने समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या राजकीय इंटर कालेज-हाईस्कूल (बालक-बालिका) को विद्यालय में गठित ईको क्लब के अंतर्गत समर कैम्प आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
डीआईओएस ने पत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, सफाई एवं स्वास्थ्य (सैनिटेशन एवं हाइजीन) आदि कौशलों के विकास के लिए विद्यालयों में गठित ईको क्लब के माध्यम से समर कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून) का विषय Land restoration, desertification and drsilience है। विद्यालयों में गठित ईको क्लब द्वारा आगामी ग्रीष्मावकाश में पर्यावरण दिवस (05 जून 2024) से प्रारम्भ कर 11 जून तक प्रत्येक दिवस ईको क्लब आफ मिशन लाइफ विषय पर सप्ताहिक समर कैम्प के सम्बन्ध में समय सारणी के अनुसार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
अतः उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि संलग्न पत्र में उल्लिखित समय सारणी व दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने विद्यालय में गठित ईको क्लब के अन्तर्गत समर कैम्प का आयोजन करते हुए तथा करायी गयी गतिविधियों से सम्बन्धित सूचना, वीडियों एवं फोटोग्राफ्स (जिसमें विद्यालय का नाम अंकित हो) अधोहस्ताक्षरी कार्यालय तथा राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा माध्यमिक उप्र लखनऊ के द्वारा उपलब्ध निर्धारित लिंक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।