समस्याओं काे लेकर डीआईओएस से मिला उप्र माध्यमिक शिक्षा संघ चेतनारायण गुट

WhatsApp Channel Join Now
समस्याओं काे लेकर डीआईओएस से मिला उप्र माध्यमिक शिक्षा संघ चेतनारायण गुट


मुरादाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ चेतनारायण गुट का प्रतिनिधिमंडल राज्य कार्यकारिणी सदस्य विमलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीआईओएस को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन साैंपा।

विमलेंद्र शर्मा ने बताया कि डीआईओएस को दिए ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी को गंभीर मुद्दे के रूप में उठाया। उन्हाेंने कहा कि वेतन में देरी से शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एनपीएस (नई पेंशन योजना) के राज्यांश के संबंध में जानकारी मांगी। डीआईओएस ने आश्वस्त किया कि दिसंबर 2025 तक का राज्यांश शीघ्र ही शिक्षकों के खातों में प्रेषित कर दिया जाएगा।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story