सीएसए के नए वित्त नियंत्रक बने दिनेश कुमार
कानपुर, 06 जनवरी(हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के नए वित्त नियंत्रक दिनेश कुमार को बनाया गया। नए वित्त नियंत्रक दिनेश कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। यह जानकारी सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी निर्यात निगम लखनऊ को शासन ने तत्काल प्रभाव से सीएसए का वित्त नियंत्रक बना गया है। वेतन एवं भत्ते के दिए जाने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने आदेश दिया। आदेश मिलते ही वह तत्काल सीएसए पहुंचे और विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक का पद प्रभार डॉ.पी.के.उपाध्याय से ले लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।