लोस चुनाव : मैनपुरी सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन किया

लोस चुनाव : मैनपुरी सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन किया
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : मैनपुरी सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन किया


मैनपुरी, 16 अप्रैल (हि.स.)। नेताजी मुलायम सिंह यादव की सीटिंग लोकसभा सीट मैनपुरी से एक बार फिर से बहू डिंपल यादव लोकसभा 2024 के चुनाव मैदान में है। डिंपल ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर दूसरी पर इस सीट पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव का आज पारिवारिक विरासत के रूप में जानी जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर नामांकन कराने पहुंचे। अपने गढ़ कही जाने वाली मैनपुरी सीट पर सादगी के साथ सपा नेता कलेक्ट्रेट मैनपुरी पहुंचे, जहां डिंपल यादव ने अधिकारी को पर्चा सौंपते हुए नामांकन कराया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव एवं जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट से ठा. जयवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वह प्रदेश की योगी सरकार में वर्तमान में मंत्री हैं। इस सीट पर सपा और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर शिव प्रसाद यादव को टिकट देकर लड़ाई को त्रिकोणीय बनाया दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/जेपी शाक्य/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story