बारिश से बीबीहटिया पत्थर गली में जर्जर मकान गिरा,कोई हताहत नहीं
वाराणसी,03 अक्टूबर (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के बीबीहटिया पत्थरगली में गुरुवार भोर में बारिश के चलते जर्जर मकान अचानक भहरा कर गिर गया। संयोग ही रहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मकान के नीचे गली में खड़े तीन दोपहिया वाहन मलबे में दब गए। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे वाहनों को निकलवाया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जर्जर मकान में रहने वाले तीन किराएदार इसके गिरने का अंदाजा लगा पहले ही पड़ोसी के छत से सुरक्षित बाहर निकल गए थे। जर्जर मकान पर नगर निगम की ओर से खाली करने के लिए पहले ही नोटिस चस्पा किया गया था।
भवन स्वामी रामचंद्र ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि मकान जर्जर स्थिति में होने के कारण वह इसमें नही रहते थे। मकान में लंबे समय से तीन किराएदार अशोक यादव, विनोद कुमार गौड़ और मोहन कुमार विश्वकर्मा अपने परिवारों के साथ रह रहे थे। आज मकान का आगे का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया, यह देख तीनों किरायेदार मकान के पिछले हिस्से से पड़ोसी के छत के रास्ते सुरक्षित निकल गए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।