मंडल की पहली नगर पालिका बांदा का होगा डिजिटाइजेशन

WhatsApp Channel Join Now

हाउस टैक्स, नामांतरण समेत घर बैठे जान सकेंगे जरूरी ब्यौरा

बांदा, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार अब दूरस्थ नगरीय निकायों के निवासियों को घर बैठे कई नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। और इसको लेकर अब बांदा नगर पालिका का भी डिजिटाइजेशन किया जा रहा है और डिजिटलाइजेशन हो जाने के बाद बांदा नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले 31240 गृह स्वामियों को घर बैठे कई सुविधाएं मिलेंगी। वहीं बांदा नगर पालिका चित्रकूट धाम मंडल की पहली ऐसी नगर पालिका होगी जो डिजिटल होगी। डिजिटलाइजेशन के बाद, हाउस टैक्स से सम्बंधित सभी प्रक्रियाएं घर बैठे एक क्लिक पर की जा सकेंगी और इसका लोगों को लाभ मिल सकेगा।

जहां अभी तक हाउस टैक्स से संबंधित कार्यों के लिए नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ते थे। तो वही बांदा नगर पालिका का डिजिटाइजेशन हो जाने के बाद हाउस टैक्स जमा करना, हाउस टैक्स के लिए नामांतरण करना, रिपोर्ट लगवाना व अन्य संबंधित चीजे घर बैठे एक क्लिक पर की जा सकेगी और अब लोगों को आने वाले समय मे नगर पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसको लेकर नगर पालिका के द्वारा एक वेबसाइट बनवाई जा रही है और नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी घरों की फाइलों को वहां पर अपलोड किया जाएगा और घर बैठे लोग अपने घर का पूरा ब्यौरा देख सकेंगे।

नगर पालिका बांदा की अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने मंगलवार को बताया कि नगर पालिका बांदा का डिजिटाइजेशन का कार्य चल रहा है और डिजिटाइजेशन हो जाने के बाद जहां लोगों को घर बैठे हाउस टैक्स जमा करने, नामांतरण कराने ,आवेदन कराने जैसी चीजों को लेकर नगर पालिका नहीं आना पड़ेगा। तो वही आने वाले समय में हम मोबाइल नंबर को भी लिंक करने की योजना बना रहे हैं जिससे कि हाउस टैक्स से संबंधित नोटिफिकेशन समय अनुसार मोबाइल पर पहुंचेगा। जिसमें हाउस टैक्स कितना बकाया है और कब तक इसका भुगतान करना है। इसके बारे में लोगों को जानकारी मिल सकेगी। जहां अभी तक लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पाती की हाउस टैक्स कितना है और कब इसे जमा करना है। वहीं इन्होंने बताया कि इसके अलावा भी डिजिटाइजेशन को लेकर कई और प्रक्रियाएं चल रही है।आने वाले समय में डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो जाने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story