भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए डिजिटल साक्षरता जरूरी : अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए डिजिटल साक्षरता जरूरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को पटेल चौक भरुहना स्थित जीडी बिनानी पीजी कालेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अगले 25 वर्षो में देश को विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बनाना है। इसमें युवाओं की विशेष भूमिका होगी। युवाओं को टेक्नोलोजी फ्रेण्डली बनाना है। डिजिटल साक्षरता से सरकार की योजनाएं आम जनता तक आसानी से पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में भी डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दे रही है। सरकारी कार्य जैसे बिजली बिल जमा करना अथवा ट्रेन, बस का ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए हमें डिजिटल स्मार्ट होना जरूरी है। इसलिए सरकार का प्रयास से है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया जाय। इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने 1094 छात्र, छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।