डीआईजी ने पुलिस आरक्षी परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश
- 17 व 18 फरवरी को चार पालियों में होगी लिखित परीक्षा
मीरजापुर, 08 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में 17 व 18 फरवरी को आरक्षी नागरिक पुलिस पद पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के साथ पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी कर तैयारियों का जायजा लिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी को चार पालियों में सम्पन्न कराया जा रहा है। परीक्षा को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की गोष्ठी की। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा को लेकर जनपद स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सदर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।