डीआईजी ने किया एट थाने का औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
डीआईजी ने किया एट थाने का औचक निरीक्षण


जालौन, 31 जुलाई (हि.स.)। पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी ने एट थाने का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्थाएं को परखा और एट थानाध्यक्ष से फरियादियों को तुरंत न्याय दिलाने की नसीहत दी।

बता दें कि, बुधवार को डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी 27 वीं अंतर्जनपदीय जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन करने पुलिस लाइन पहुंचे थे। जिसके बाद डीआईजी ने एट थाने का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा दस्तावेजों के रखरखाव, ई-प्रणाली, साफ सफाई सम्बन्धी की पड़ताल की।

वहीं, महिला सम्बन्धी अपराधों में शीघ्रता से निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने पहुंचने वाले फरियादियों को सम्मानजनक व्यवहार किया जाएं। डीआईजी के निरीक्षण के दौरान एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story