मुरादाबाद : धूमधाम से मनाया गया नागरिक सुरक्षा का 61 वां स्थापना दिवस
- मुख्य अतिथि एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने नागरिक सुरक्षा का ध्वजोत्तोलन किया और वार्डनों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया
मुरादाबाद, 06 दिसम्बर (हि.स.)। नागरिक सुरक्षा कार्यालय मुरादाबाद में नागरिक सुरक्षा का 61 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यकम की मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह ने नागरिक सुरक्षा का ध्वजोत्तोलन किया तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के द्वारा विगत में किये गये कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की।
इस अवसर नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक जयराज तोमर ने संगठन के द्वारा प्रत्येक अवसर पर किये गये सहयोग पर सभी वार्डेन्स का धन्यवाद दिया। चीफ वार्डेन नजमुल इस्लाम द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक अवसर पर पूर्ण मनोयोग एवं समर्पित भाव से दिये जा रहे सहयोग की प्रशंसा की। डिप्टी चीफ वार्डेन पंकज कुमार सक्सेना द्वारा भी 61 वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर सभी को धन्यवाद दिया। 61 वें स्थापना दिवस पर माननीयों से प्राप्त शुभकामना संदेशों का उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा एवं चीफ वार्डेन द्वारा वाचन किया गया।
कार्यकम के दौरान ग्राम खबरिया तथा आकाश रेजिडेंसी में आयोजित मॉकड्रिल में बहुमूल्य सहयोग करने वाले वार्डेन्स को अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा ठण्ड से बचाव के लिए अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा कार्यकम में उपस्थित हुए जरूरतमंदों को संगठन की ओर से कम्बल वितरण किये।
कार्यकम का संचालन सैयद मो. हाशिम द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर अशोक कुमार गुप्ता, स्टाफ अधिकारी टू डिविजनल वार्डेन / प्रभारी प्रभागीय वार्डेन, कोतवाली, मो. खालिद प्रभागीय वार्डेन कटघर, आदि द्वारा भी नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी गयीं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।