सांसद रोजगार मेला काशी में ध्रुव दुबे, संतोष कुमार तीन-तीन लाख वेतन पर चयनीत

सांसद रोजगार मेला काशी में ध्रुव दुबे, संतोष कुमार तीन-तीन लाख वेतन पर चयनीत
WhatsApp Channel Join Now
सांसद रोजगार मेला काशी में ध्रुव दुबे, संतोष कुमार तीन-तीन लाख वेतन पर चयनीत


वाराणसी, 09 दिसम्बर (हि.स.)। करौंदी आईटीआई मैदान में शनिवार को आयोजित सांसद रोजगार मेला में युवाओं के सपने साकार हुए। मेले में कुल 5098 युवक और युवतियों को विभिन्न पदों पर कम्पनियों ने चयनीत किया और उन्हें ऑफर लेटर दिया। रोजगार मेला में आई 151 कम्पनियों ने 8525 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया। मेले में नेटैप्स बैंगलोर (Netaps Bangalore) ने सर्वाधिक पैकेज तीन-तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष पर एचआर पद के लिए ध्रुव दुबे और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर संतोष कुमार को चुना। रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि करौंदी आईटीआई ग्राउंड पर 12 दिसम्बर को भी सांसद रोजगार मेले का आयोजन होगा। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पिछले 06 वर्षों में प्रदेश सरकार ने आठ लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने का कार्य किया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री का संकल्प और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करना है और युवा शक्ति को सशक्त बनाना है, इसका परिणाम है कि प्रदेश सरकार ने पिछले 6 वर्षों में 06 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी से जोड़ा है। हमारा कोई भी नौजवान बेरोजगार न रहे उसके सामने रोज़ी रोटी की समस्या न रहे हमारी सरकार इतना बड़ा प्लेटफार्म दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story