धनंजय सिंह नॉर्दर्न इंडिया का सबसे बड़ा डॉन : अभय सिंह
जौनपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने रविवार को जौनपुर पहुंचे फैजाबाद की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह ने धनंजय सिंह की पत्नी व बसपा उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह द्वारा शनिवार को दिए गए बयान पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि वह एक सज्जन महिला हैं मैं उनका सम्मान करता हूं । वह दूसरे प्रदेश से बिलॉन्ग करती हैं उन्हें धनंजय सिंह के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। धनंजय सिंह द्वारा तमाम महिलाओं के सिंदूर उजाड़े गए हैं और माता की कोख सूनी की गई है जिसका अंदाज उन्हें नहीं है । लखनऊ में डॉक्टर श्रीवास्तव की हत्या करने के बाद उनके परिजन आज भी विलाप रहे हैं । वहीं जौनपुर में हुए बेलवा हत्याकांड का भी जिक्र किया साथ ही उन्होंने लोकसभा उम्मीदवार बहादुर सोनकर हत्याकांड का भी जिक्र किया कहा कि तमाम ऐसे परिवार है जिसको उन्होंने उजाड़ा है।
लॉरेन विश्नोई द्वारा अपने ऊपर किए गए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह के कारण मेरे ऊपर हमला हुआ था धनंजय सिंह इस समय नॉर्दर्न इंडिया का सबसे बड़ा डॉन है । पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश आदि राज्य में उसका एकछत्र राज है सबसे बड़ा गुंडा है लोगों को उससे डर है। इसको लेकर हाईकोर्ट में भी टिप्पणी किया है कि ऐसे आदमियों की जमानत नहीं होनी चाहिय।
धनंजय सिंह हमेशा क्षत्रियों के खिलाफ रहे हैं कभी किसी ठाकुर नेता को आगे बढ़ने नहीं दिया।हमेशा यादव और पिछड़ी जाती के लोगो के साथ दिया है।
बीएसपी कैंडिडेट श्रीकला सिंह के पति हमेशा ठाकुर का विरोध किया।धनंजय सिंह नहीं चाहते हैं कि कोई ठाकुर आगे बढने पाए। खुद के बीजेपी में जाने की बात पर गोलमोल जबाब देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र विकास की बात करते है हम उनके साथ हैं । सनातन की बुराई करने वालों के साथ नहीं हूँ। जहां भगवान राम का सम्मान नहीं वहां हम नहीं हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से क्रॉस वोटिंग के बाद एक बार भी अभी तक बात नहीं हुई। वर्तमान चुनाव को लेकर कहा देश में दो ही लहर चल रही है एक बीजेपी को बंपर तरीके से जिताने की और दूसरी उसे जो भगवान का विरोध कर रहे है उन्हें जोरदार तरीके से हटाने की।
सपा छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर आपको इसकी खुद जानकारी मिल जायेगी। मोदी जी नारा 400 के पार को लेकर उन्होंने कहा कि जो राम का सम्मान करेगा जो सनातन धर्म को आगे बढ़ाएगी उसका हम सभी सम्मान करते हैं चाहे योगी ह चाहे वह मोदी हों।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।