धान कूटने वाली मशीन में गमछा फंस जाने से सिर-धड़ से अलग 

WhatsApp Channel Join Now

काैशाम्बी, 10 जनवरी (हि.स.)। कौशाम्बी जनपद में ट्रैक्टर के साथ धान कूटने वाली मशीन लेकर निकले युवक की ट्रैक्टर के सॉफ्ट में गमछां फस जाने से पलक झपकते ही सिर धड़ से अलग हो गया। परिजन देखते रह गये।

महेवाघाट थाना अंतर्गत नौबस्ता गांव के राम मोहन निषाद पुत्र नन्हा निषाद (40) अपने परिजनों के जीवीकोपार्जन के लिए ट्रैक्टर द्वारा संचालित होने वाली धान कुट्टी मशीन खरीद गांव-गांव घूम कर धान कुटाई का कार्य किया करता था। आज दोपहर लगभग 12 बजे वह धान कूटने के लिए घर से निकला था कि घर के बगल ही एक किसान का धान कूटने लगा। लगभग आधा धान कूट ही पाया था की गले में बंधा गमछा अचानक ट्रैक्टर की सॉफ्ट में फंस गया और पलक झपकते ही राम मोहन का सिर धड़ से अलग हाेकर लगभग 4 फीट दूर जा गिरा। परिजन सहित अन्य लोग देखते ही रह गए, कोई कुछ कर ना पाया। परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Ajay Mishra

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story