डीजी विजिलेंस का भी कार्यभार संभालेंगे यूपी के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार
लखनऊ, 08 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार डीजी विजिलेंस का भी कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले उनके पास डीजी सीबीसीआईडी की भी जिम्मेदारी थी।
शासन ने बुधवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। आनंद कुमार को डीजी कोआपरेटिव के पद से हटाकर उन्हें सीबीसीआईडी का डीजी बनाया है। यह पद पहले कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के पास था। अब आनंद कुमार को यह पद मिलने के बाद विजय कुमार के पास विजिलेंस और डीजीपी का चार्ज है और दोनों जगह कार्यवाहक हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।