पुलिस महानिदेशक ने 11 प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों से की शिष्टाचार भेंट
लखनऊ, 30 जनवरी (हि. स.)। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में 11 प्रशिक्षु आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की।
उक्त प्रशिक्षु आई.एफ.एस. अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली से भिज्ञ होने के लिए पुलिस मुख्यालय में आगमन किए। भेंटवार्ता के दौरान प्रशिक्षु आई.एफ.एसअधिकारियों को पुलिस कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उनके जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिंदुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।