पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने पुलिस कर्मियों संग किया योग

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने पुलिस कर्मियों संग किया योग


पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने पुलिस कर्मियों संग किया योग


लखनऊ, 21 जून (हि.स.)। ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोमतीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय के प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस वर्ष की थीम “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” के तहत पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के साथ सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, मुख्यालय के विभिन्न इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

योगाभ्यास के दौरान सर्वश्रेष्ठ योग प्रदर्शन करने वाले राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक को प्रथम, श्रीचन्द्र प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण को द्वितीय एवं पूणेन्दु सिंह अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस महानिदेशक के स्टॉफ अफसर तृतीय स्थान के लिए चयनित हुए है। डीजीपी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित अधिकारियों को विशिष्ट प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया है।

डीजीपी ने योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कार्मिकों को योग के महत्व एवं फायदों से अवगत कराते हुये उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने के लिए नियमित योगाभ्यास के लिये प्रोत्साहित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story