प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग


लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर रविवार की शाम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की। इसमें पुलिस मुख्यालय के अलावा सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नर जुड़े।

डीजीपी ने बताया कि पेशेवर अपराधियों का चिन्हांकन उनके विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्रवाई की जाए। माफियाओं एवं संगठित अपराधियों और उनके गिरोह के सक्रिय सदस्यों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गोतस्करी और गोकसी की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जाए। इसमें शामिल अभियुक्तों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। अवैध धर्म परिवर्तन के मामले में फौरन मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाए।

डीजीपी ने सभी को यह निर्देश दिए है कि लूट, चोरी चेन स्नेचिंग सहित अन्य अपराधों की समीक्षा कर अनावरित प्रकरणों में शीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story