सीआरपीएफ महानिदेशक ने ली परेड की सलामी

सीआरपीएफ महानिदेशक ने ली परेड की सलामी
WhatsApp Channel Join Now
सीआरपीएफ महानिदेशक ने ली परेड की सलामी


--सीआरपीएफ के फाफामऊ समूह केंद्र में डीजी परेड का हुआ आयोजन

प्रयागराज, 17 मार्च (हि.स.)। सीआरपीएफ ने अपनी वर्षों से चली आ रही परम्परा का अनुसरण करते हुए 19 मार्च को मनाए जाने वाले सीआरपीएफ दिवस से ठीक पहले डीजी परेड का अयोजन समूह केन्द्र प्रयागराज में किया। जिसमें केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के विभिन्न सेक्टरों की 8 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। सीआरपीएफ महानिदेशक ने परेड की सलामी ली।

गौरतलब है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हर वर्ष 19 मार्च को सीआरपीएफ दिवस के रूप में विभिन्न स्थानों पर मनाया जाता है। इस वर्ष सीआरपीएफ दिवस का अयोजन बड़े स्तर पर ग्रुप केंद्र प्रयागराज में किया जा रहा है। बता दें कि, गत वर्ष यह आयोजन 19 मार्च को छत्तीसगढ़ में किया गया था और इससे ठीक दो दिन पहले डीजी परेड अयोजित करने की परम्परा रही है।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक सीआरपीएफ अनीश दयाल सिंह की उपस्थिति में भव्य परेड का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों तथा बटालियनों को ट्रॉफियां प्रदान की गईं तथा कार्मिकों को असाधारण कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ महानिदेशक ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

सीआरपीएफ महानिदेशक ने अपने सम्बोधन में बल के सभी कार्मिकों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए बधाईयां दी। साथ ही सभी से एक सजग योद्धा के तौर पर आने वाली सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए, शारीरिक एवं मानसिक रुप से तैयार रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के माओवाद निरोधी एवं जंगल वारफेयर में विशेषज्ञता रखने वाले स्पेशल विंग (कोबरा), जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ का आतंकवाद निरोधी दस्ता (क्यूएटी) तथा सीआरपीएफ के विशेष दंगा नियन्त्रण विंग (द्रुत कार्य बल) द्वारा अभ्यास प्रदर्शन भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story