डीजी एनसीसी प्रशंसा पत्र एवं मेडल से सम्मानित होंगे हिंदू कॉलेज के कैप्टन डॉ. राजीव चौहान

WhatsApp Channel Join Now
डीजी एनसीसी प्रशंसा पत्र एवं मेडल से सम्मानित होंगे हिंदू कॉलेज के कैप्टन डॉ. राजीव चौहान


इस अवार्ड के लिए मेरा चयन होना मेरे लिए गर्व का विषय : डॉ. राजीव चौहान

मुरादाबाद, 24 नवम्बर (हि.स.)। हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डॉ.) राजीव चौहान गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजी एनसीसी प्रशंसा पत्र एवं मेडल- 2024 से सम्मानित होंगे।

हिंदू कॉलेज के इग्नू समन्वयक प्रो. एके सिंह ने रविवार को बताया कि 76 वें एनसीसी दिवस के अवसर पर डायरेक्टर जनरल एनसीसी, नई दिल्ली द्वारा डीजी एनसीसी प्रशंसा पत्र एवं मेडल-2024 के लिए सूची जारी की गई है।

प्रो. एके सिंह ने आगे बताया कि डीजी एनसीसी प्रशंसा पत्र एवं मेडल-2024 के लिए सूची 24 बटालियन हेडक्वार्टर को लिस्ट प्राप्त हो गई है। यह सम्मान एवं पुरस्कार एनसीसी दिवस पर प्रतिवर्ष घोषित किये जाते हैं तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाते हैं। सेना की भांति एनसीसी में सम्मान और पुरस्कार सन 1984 में प्रारंभ किए गए।

सम्मान के लिए चयन होने के उपरांत हिंदू कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डॉ.) राजीव चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट जोकि 17 डायरेक्टरेट में सबसे बड़ा है, से दो एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एक महिला और एक पुरुष) का चयन किया गया है। इस अवार्ड के लिए मेरा चयन होना मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। यह पुरस्कार एनसीसी अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story