डीजी जेल ने रायबरेली जिला कारागार का किया निरीक्षण

डीजी जेल ने रायबरेली जिला कारागार का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
डीजी जेल ने रायबरेली जिला कारागार का किया निरीक्षण


रायबरेली, 13 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक (जेल) सत्य नारायन सावंत ने जिला कारागार रायबरेली का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कारागार में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगाये गये सीसीटीवी कैमरे आदि को चेक किया गया। प्रत्येक बैरकों का निरीक्षण करते हुए बंदियों से समस्याओं को सुनकर डीजी जेल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा।

जेल में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए जिला प्रशासन और अन्य विभागों से बेहतर तालमेल पर महानिदेशक ने जोर दिया। पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान डीजी जेल ने बताया कि रायबरेली कारागार में बेहतर व्यवस्था है। चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य चीजें संतोषप्रद हैं, हालांकि इसे और बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने जेल में चल रहे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जमकर सराहना की और इसे और तेज़ करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story