डीएफओ हवाई अड्डे के परिचालन क्षेत्र में जंगली जानवरों को पकड़े : कमिश्नर

WhatsApp Channel Join Now
डीएफओ हवाई अड्डे के परिचालन क्षेत्र में जंगली जानवरों को पकड़े : कमिश्नर


डीएफओ हवाई अड्डे के परिचालन क्षेत्र में जंगली जानवरों को पकड़े : कमिश्नर


मुरादाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति की बैठक कमिश्नर सभागार में गुरुवार को आयोजित हुई। बैठक में कमिश्नर ने मुरादाबाद एयरपोर्ट की तरफ आने-जाने वाले मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने हवाई अड्डे के परिचालन क्षेत्र में जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए उचित कार्यवाही करने के डीएफओ को निर्देश दिए।

बैठक में विमान की लैडिंग टेकआफ के दौरान होने वाली पक्षी-जानवरों से उत्पन्न घटनाओं के संबंध में चर्चा की गयी। इस विषय पर विचार विमर्श कर हवाई अड्डे के 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में कोई जलाशय, बूचड़खाना, मृत जानवरों के शव-कचरा आदि न हाेने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक को हवाई क्षेत्र से 10 से 15 किलोमीटर की परिधि में साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन पर भी बेहतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हवाई अड्डे के आसपास स्थित तालाबों में छिड़काव एवं सफाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

जिला विमानपत्तन के निदेशक ने बताया कि हवाई अड्डे के अन्दर घास को काटने का कार्य जारी है। बैठक में लैडिंग, टेकआफ के दौरान होने वाली पक्षी, जानवरों से उत्पन्न घटनाओं के संबंध में, हवाई क्षेत्र के 10-15 किलोमीटर परिधि के क्षेत्र में साफ-सफाई संबंधित, हवाई अड्डे के पास तेजी से बढ़ने वाले पेड़ों से संबंधित, कचरा प्रबन्धन संबंधित इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ सूरज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अनिल कंसल, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय, अपर जिलाधिकारी रामपुर नितिन मदान, जिला पंचायती राज अधिकारी रामपुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story