डाला छठ पर्व पर गंगा किनारे के सार्वजनिक शौचालयों में श्रद्धालुओं से शुल्क नही लिया जाएगा

डाला छठ पर्व पर गंगा किनारे के सार्वजनिक शौचालयों में श्रद्धालुओं से शुल्क नही लिया जाएगा
WhatsApp Channel Join Now
डाला छठ पर्व पर गंगा किनारे के सार्वजनिक शौचालयों में श्रद्धालुओं से शुल्क नही लिया जाएगा


वाराणसी,18 नवम्बर (हि.स.)। डाला छठ और देव दीपावली की तैयारियों के साथ गंगाघाट किनारे श्रद्धालु और छठ व्रती महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर योगी सरकार की भी नजर है। शनिवार को राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल,पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राजघाट और नमो घाट तक व्यवस्था के साथ सुरक्षा बिन्दुओं को भौतिक रूप से परखा।

राज्यमंत्री ने मौका मुआयना के बीच यातायात पुलिस अधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाट की ओर आने वाले मार्गों पर वीवीआईपी गाड़ियों सहित कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाय। घाटों पर जल स्तर कम होने से पूजा सामग्री तथा विभिन्न प्रकार की वस्तुएं गंगा किनारे दिखाई दीं। जिसको साफ कराने के लिए मंत्री ने निर्देश दिए।

इसके अलावा मंत्री सहित उच्चाधिकारियों ने एनडीआरएफ की बोट पर नमो घाट से अस्सी घाट तक भ्रमण करते हुए सभी घाटों का हाल देखा। जहां जहां कूड़ा दिखा उसे साफ कराने का निर्देश दिया। मंत्री ने गंगा के घाटों पर स्नानार्थियों के लिए गहरे पानी के साइनेज लगवाने के साथ साथ मजबूत बैरिकेडिंग भी कराने का निर्देश नगर निगम को दिया । जिससे श्रद्धालु सुरक्षित स्नान कर सकें। नदी के किनारों पर अवैध रूप से संचालित लाज, होटल, रेस्टोरेंट आदि की जांच कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम तथा अग्निशमन के अधिकारियों की टीम गठित करने को कहा। नगर निगम को निर्देशित किया गया पर्व के अवसर पर कि इस क्षेत्र में जितने भी सार्वजनिक शौचालय संचालित है उनमें कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वरुणा नदी में सफाई का कार्य कराने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया है जिससे छठ पूजा पर्व पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story