मां कूष्मांडा के मनोहारी स्वरूप का दर्शन कर निहाल हुए भक्त
- लगभग तीन लाख दर्शनार्थियों ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन
मीरजापुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को देश के विभिन्न क्षेत्रों लगभग तीन लाख भक्तों ने मां विंध्यवासिनी के चौथे स्वरूप ब्रह्मांड रचयिता मां कूष्मांडा का विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। लंबी लाइन के बावजूद भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। भक्त जयकार लगाकर लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे।
भोर की मंगला आरती के दर्शन-पूजन शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। पक्काघाट, जयपुरिया गली, कोतवाली गली, नई और पुरानी वीआइपी मार्ग से भक्त निरंतर मां के दर्शन के लिए लाइन में लगे रहे। मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद दर्शनार्थियों ने त्रिकोण मार्ग पर मां काली और मां अष्टभुजा के दर्शन कर परिक्रमा पूरी की। मां के दर्शन पूजन के बाद लोगों का काफिला त्रिकोण यात्रा को निकला। तेज धूप के बावजूद लोगों की आस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं आई। विंध्यधाम हो या अष्टभुजा व कालीखोह का मार्ग सभी स्थानों पर भक्त श्रद्धाभाव से मां का जयकारा लगाते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे थे।
रोप-वे ने भक्तों की राह की आसान
मां विंध्यवासिनी के भक्तों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है। अष्टभुजा और काली मंदिर के पास बने रोपवे से पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। रोप-वे के निर्माण से भक्तों को अब कालीखोह से अष्टभुजा मंदिर आने-जाने के लिए लगभग 165 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ रही है। अष्टभुजा रोपवे 360 मीटर और कालीखोह रोप-वे 240 मीटर लंबा है। वर्तमान में कालीखोह रोपवे पर आने-जाने का शुल्क 50 रुपये व एक तरफ का 30 रुपये। वहीं अष्टभुजा रोपवे के लिए दोनों तरफ 70 रुपये व एक तरफ 40 रुपये किराया लगता है।
पत्थरों को जोड़ बनाया घर, मांगी मुरादें
मान्यता है कि कालीखोह मार्ग पर पत्थरों से घर बनाने से मां विंध्यवासिनी उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती हैं। नवरात्र में त्रिकोण करने वाले भक्त काली खोह से अष्टभुजा जाते समय रास्ते में पत्थरों से घर बनाकर मन्नतें मांगते हैं। काली खोह मंदिर में भक्तों ने चुनरी बांधकर मन्नतें मांगी।
श्रद्धालुओं ने दुकानों पर की खरीदारी
नवरात्र के दौरान विंध्याचल में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हैं। विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालु खासकर महिलाओं ने गृहस्थी के सामान और बच्चों ने दुकानों पर खिलौनों की खरीदारी की।
सस्ते मूल्य पर मिल रह नाश्ता
विंध्याचल रोडवेज स्थित खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से भक्तों के लिए सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी के स्टाल लगाए गए हैं। डीएसओ संजय कुमार प्रसाद के निर्देशन में पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया। साथ ही गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिए गए।
भक्तों की सेवा में लगे स्काउट
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला संगठन कमिश्नर स्काउट मुकेश सिंह के निर्देशन में झांकी, न्यू वीआईपी, पुरानी वीआईपी, अष्टभुजा तथा काली खोह में स्काउट सेवा कर रहे हैं। डीआइओएस अमरनाथ सिंह व बीएसए अनिल वर्मा, एसओसी राजेश प्रजापति ने स्काउट गाइड का उत्साहवर्धन किया।
वीआईपी लाइन में सुबह से नोकझोक
नवरात्र मेला के दौरान जिला प्रशासन ने वीआईपी, वीवीआईपी और पंडा समाज के लिए पुरानी वीआईपी से एक लाइन अतिरिक्त बनाया है। शुक्रवार की सुबह से ही नोकझोंक की स्थिति बनी हुई हैं। पंडा समाज का आरोप है कि पुलिसकर्मी 20-20 लोगों को एक साथ वीआईपी के नाम पर दर्शन कराने के लिए ले आ रहे हैं जिसके कारण व्यवस्था बिगड़ रही है।
अधिमेला क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी अभिनंदन, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एएसपी नितेश सिंह लगातार मेले में भ्रमण करते रहें। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। गर्भगृह प्रथम विंध्याचल मंदिर परिसर में एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दुबे भक्तों की सेवा में लगे रहे।
आगामी तीन दिनों तक भीड़ बढ़ने की संभावना
चैत्र नवरात्र के दौरान आगामी तीन दिनों तक विंध्य क्षेत्र में अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। शनिवार, रविवार और सोमवार को विंध्याचल में अपार भीड़ होगी, ऐसी संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन की ओर से व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।