नवरात्रि के चौथे दिन शीतला चौकिया धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

नवरात्रि के चौथे दिन शीतला चौकिया धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
WhatsApp Channel Join Now
नवरात्रि के चौथे दिन शीतला चौकिया धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने टेका मत्था


जौनपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। शीतला चौकियां धाम में शुक्रवार को नवरात्रि के चौथे दिन मां शीतला माता रानी का भक्तों ने दर्शन पूजन किया। प्रातः काल 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मां शीतला माता रानी का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया।

मन्दिर खुलने के पूर्व माता रानी के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। एक-एक श्रद्धालु ने अपनी बारी से दर्शन व पूजन किया। इस दौरान शीतला माता रानी के जय जयकारों से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। कई महिला श्रद्धालु कतार में लगकर भी माता रानी का देवी गीत व पचरा गाती हुई नजर आईं तो वहीं युवा श्रद्धालु जय शीतला माता का उद्घोष करते हुए नजर आए।

दर्शन पूजन करने के पश्चात् दर्शनार्थी सौंदर्य प्रसाधन एवं विभिन्न सजी हुई दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी भी किये। गैर जनपद आजमगढ़ एवं गोरखपुर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने दुकानों में सजी शीतला माता की तस्वीर को भी खरीद कर साथ में ले गए।

युवा दर्शनार्थी दर्शन करने के बाद मुख्य द्वार पर सेल्फी लेते नजर आए। विशाल गर्मी को देखते हुए शुद्ध ठंडा पानी की भी व्यवस्था मुख्य द्वार पर किया गया था। पुजारी शिव कुमार पंडा ने बताया कि शुक्रवार को तड़के भोर से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए थे, शुक्रवार को लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। सुरक्षा की दृष्टि से लगभग दस महिला कांस्टेबल पूरे मंदिर परिसर में भ्रमण करती हुई नजर आई।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story