गणेश चतुर्थी पर बड़ा गणेश दरबार में उमड़े श्रद्धालु
वाराणसी, 22 अगस्त (हि.स.)। गणेश चतुर्थी पर गुरुवार को लोहटिया स्थित बड़ा गणेश दरबार सहित सभी छोटे-बड़े गणेश मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु व्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं अपने परिजनों के साथ बड़ागणेश दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंचती रहीं। मंदिर के आसपास की गलियों में दर्शन के लिए आई महिलाओं की भीड़ दिखी।
ज्योतिषविदों के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी गुरुवार को अपराह्न 01 बजकर 46 मिनट पर आरंभ हो रही है, जो 23 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर समाप्त हो रही है। ऐसे में भाद्रपद माह की हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी का व्रत 22 अगस्त को ही महिलाएं रख रही हैं। महिलाएं कजरी तीज का भी पर्व मना रही हैं। सनातन धर्म में मान्यता है कि संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत रखने से जीवन के हर दुख दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। महिलाएं संतान की प्राप्ति और उनके दीर्घ जीवन के लिए भगवान गणेश का व्रत रखती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।