काशी विश्वनाथ धाम में अन्न और धन का प्रसाद लेने के लिए उमड़े श्रद्धालु
-धाम के अन्नपूर्णा दरबार में हुई धन वर्षा, मध्यान भोग आरती के बाद खोला गया माता दरबार
वाराणसी, 10 नवम्बर (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में शुक्रवार की दोपहर मध्यान भोग आरती के पश्चात मां अन्नपूर्णा का पट आम दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। इसके बाद श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा के अन्न और धन का प्रसाद लेने के लिए कतारबद्ध हो गए।
मां का दर्शन कर सभी दर्शनार्थी मंगल की कामना के साथ ही घर परिवार और कुटुंब में कभी अन्न और धन की कमी ना हो इसका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से धान का लावा और सिक्का प्रसाद स्वरूप सभी दर्शनार्थियों को वितरित किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय ने बताया कि यह अन्न और धन का प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होकर 5 दिन तक चलेगा। इसमें जो भी दर्शनार्थ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आएगा उसको यह प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उनके लिए जिक जैक बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने की भी व्यवस्था की गई है। दर्शनार्थियों को परिसर में पेयजल व किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए वालंटियर भी तैनात किए गए हैं, लगातार होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग से ड्यूटी भी लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।