मां विंध्यवासिनी के चरणों में श्रद्धालुओं ने झुकाया शीश
- शुभ मुहुर्त पर भक्तों ने कराया यज्ञोपवीत संस्कार
मीरजापुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए शुक्रवार को दूर-दराज से विंध्यधाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधि विधानपूर्वक पूजन किया। यज्ञोपवीत संस्कार का शुभ मुहुर्त होने के कारण विंध्याचल में भारी भीड़ रही। लाखों की संख्या में विंध्यधाम पहुंचे दर्शनार्थी कतारबद्ध हो जयकारा लगाते हुए मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया।
भोर की मंगला आरती के बाद से ही शुरु हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला देर शाम तक लगातार चलता रहा। मंगला आरती के पूर्व ही विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए कतारबद्ध भक्त मां का जयकारा लगा रहे थे। लंबी लाइन होने के बावजूद भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। जयकार लगाकर भक्त लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे।
दूर-दराज से आए भक्तों ने यज्ञोपवित संस्कार कराया। मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद भक्तों ने मां काली और मां अष्टभुजा का दर्शन किया। कड़ी धूप के बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। विंध्यधाम की गलियां हो या फिर मां अष्टभुजा व कालीखोह मार्ग सभी स्थानों पर मां का जयकारा लगाते हुए भक्त निरंतर आगे बढ़ रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।