शक्तिपीठ देवी पाटन में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने मां का लिया आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
शक्तिपीठ देवी पाटन में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने मां का लिया आशीर्वाद


तुलसीपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वर्ष 2026 की सुख-समृद्धि और मंगल कामनाओं के साथ सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारें लगाई गईं, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारु बनी रही।

नववर्ष का पहला दिन होने के कारण श्रद्धालु परिवार सहित मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपने जीवन को बेहतर बनाने की कामना की। मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन के साथ ही भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर पीठाधीश्वर से भेंट कर नववर्ष का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया और “जय मां पाटेश्वरी” के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा।

मां पाटेश्वरी के दर्शन उपरांत श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित काल भैरव मंदिर में भी दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांगीं। मान्यता है कि मां के दर्शन के साथ काल भैरव के दर्शन करने से भक्तों की कामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं। नववर्ष के अवसर पर संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर जांच व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए स्वयंसेवकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जो श्रद्धालुओं को कतार में लगने और दर्शन में सहयोग कर रहे थे।

मंदिर प्रशासन ने साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर प्रबंधन के कारण दर्शन सहज और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। नववर्ष के पहले दिन मां पाटेश्वरी के दरबार में उमड़ी यह भीड़ आस्था और विश्वास का जीवंत उदाहरण बनी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

Share this story