हिन्दू संगठनों ने थाना बिजनौर कोतवाली का घेराव किया
बिजनौर, 18 सितम्बर ( हि.स.)। हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध एक युवक द्वारा फेसबुक पर की गई लगातार अशोभनीय टिप्पणी करने से नाराज हिन्दू संगठनों ने थाना बिजनौर कोतवाली का घेराव किया। हिन्दू संगठनों ने थाना शहर कोतवाली में तहरीर देकर युवक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि गौरव धीमान नाम से फेसबुक पर कई दिनों से हिन्दू देवी-देवताओं व मुख्यमंत्री योगी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है। इस शिकायत पर पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।
उन्हाेंने कहा कि जिसके बाद हिन्दू संगठनों का गुस्सा बढ़ गया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर वे आगे बड़ा आंदाेलन करेंगे। आज प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गयी है। इस अवसर पर नीरज विश्नोई, शोभा शर्मा, राहुल राजपूत, दीपक कुमार, अभिषेक भारद्वाज सहित तमाम पदाधिकारी माैजूद रहे। वहीं पुलिस अधिकारियों ने दोषी युवक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।