नगर निगम ने 110 करोड़ के विकास कार्यों को दी स्वीकृति
कानपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। शहर के विकास को लेकर होने वाला नगर निगम का सदन किन्ही कारणों से टल गया है। लेकिन आगामी दिनों होने वाले विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि विभिन्न विकास कार्य 110 करोड़ रुपये से कराए जाएंगे।
महापौर ने नगर निगम में प्रेस वार्ता कर बताया कि बजट सत्र में अवस्थापना निधि से 17 करोड़ रुपये के छह विकास कार्य किये जाने है। इनमें जोन-1 के अन्तर्गत नानाराव पार्क में पार्किंग आदि की व्यवस्था हेतु अस्थायी शेड का निर्माण। जोन-2 स्थित सि˜नाथ मन्दिर स्थल के आस-पास विकास एवं सुर्न्दीकरण का कार्य। जोन-4 के अन्तर्गत प्रमिला सभागार का निर्माण कार्य। जोन-5 के अन्तर्गत फजलगंज स्लाटर हाउस में बारातशाला का निर्माण कार्य। जोन-6 के अन्तर्गत काकादेव सर्वोदय नगर स्थित नगर निगम विद्यालय में स्पोर्टस स्कूल का निर्माण कार्य।जोन-6 के अन्तर्गत जागेश्वर मन्दिर स्थल के आस-पास विकास/सुर्न्दीयकरण कार्य। इसके साथ ही 15वें वित्त आयोग से 93 करोड़ की निधि से एअर पल्यूशन कन्ट्रोलर, सड़क निर्माण, इण्टर लाकिंग व ग्रीन बेल्ट के विकास कार्य होने हैं। इसके अलावा मार्ग प्रकाश विभाग द्वारा समस्त वार्ड में पार्षदों को 15 लाइट लगाये जाने की संस्तुति की जाती है और नगर निगम निधि से पार्षद कोटे में 10 लाख के विकास कार्य होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।