छात्रों में संचार कौशल, आत्मविश्वास एवं बुद्धि कौशल विकास प्रतियोगिता
-शिवांश श्रीवास्तव प्रथम, वसुन्धरा यादव द्वितीय अपर्णा आकांक्षा तृतीय
प्रयागराज, 10 अगस्त (हि.स.)। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के विधि विभाग में संविधान, समसामयिक घटनाएं एवं लीगल टर्म पर ‘जस्ट ए मिनट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में संचार कौशल, आत्मविश्वास एवं बुद्धि कौशल का विकास करना होता है।
डॉ. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में बाल विवाह, तीन तलाक कानून, दहेज उत्पीड़न, नेचुरल जस्टिस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंडिपेंडेंस ऑफ जुडिशियरी, पनिशमेंट, सेपरेशन ऑफ पावर, विज़ मेजर, प्रोविजन ऑफ इमरजेंसी इन कांस्टीट्यूशन, बांग्लादेश क्राइसिस, पेरिस ओलम्पिक-2024, डेमोक्रेसी आदि विषयों पर आशु भाषण प्रतियोगिता हुई।
यह प्रतियोगिता दो चरणों में हुई। पहले चरण में कुल बीस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में कुल नौ प्रतिभागी चयनित हुए। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. रुनझुन, कार्तिक अस्थाना एवं आशुतोष सिंह रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्र शिवांश श्रीवास्तव, द्वितीय वसुन्धरा यादव, तृतीय अपर्णा आकांक्षा रही तथा चतुर्थ स्थान पर शिवांश मिश्रा रहे।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने छात्रों को अपने व्यक्तिव को निखारने एवं प्रतियोगिता में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विधि विभाग के संयोजक डॉ. मनोज कुमार दुबे ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के छात्र शिवांश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विधि विभाग के शिक्षिकाएं डॉ. मनीषा खन्ना, डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. जागृति, सृष्टि सिंह उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।