विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं युवा: गिरीशचन्द्र यादव

WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं युवा: गिरीशचन्द्र यादव


लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीशचन्द्र यादव ने

बुधवार को राजभवन में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ के चयनित प्रति​भागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान दें। खेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें नेतृत्व क्षमता, कौशल विकास एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलेंगे। गिरीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के युवाओं को नेतृत्व, नवाचार एवं राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के उद्देश्य से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग की शुरुआत की गई है। मंत्री ने विश्वास जताया कि इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश से चयनित युवा अपनी प्रतिभा एवं कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय युवा उत्सव विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 में उत्तर प्रदेश से कुल 79 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। इनमें 28 युवा कल्चरल एवं इनोवेशन ट्रैक, 45 युवा विकसित भारत चैलेंज ट्रैक, दाे युवा डिजाइन फॉर भारत ट्रैक तथा चार युवा हैक फॉर सोशल कॉज ट्रैक के अंतर्गत चयनित हुए हैं। गाैरतलब है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी के अवसर पर वर्ष 1995 से राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का आयोजन 08 जनवरी से 12 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story