पात्रों को खोजकर सरकारी योजनाओं से संतृप्त करेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

पात्रों को खोजकर सरकारी योजनाओं से संतृप्त करेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
पात्रों को खोजकर सरकारी योजनाओं से संतृप्त करेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा


मीरजापुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। अब कोई भी पात्र सरकारी योजना से वंचित नहीं रहेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी गरीब-वंचित को सरकारी योजना से संतृप्त करेगी। सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने, लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आगामी 21 नवंबर से गांव-गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। जनपद के 809 गांवों में आगामी 21 नवंबर से 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा निकलेगी। हर गांव में लगभग डेढ़ घंटे तक वाहन के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जनपद के अधिकांश ग्राम पंचायतों में केंद्र और राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी नहीं मिल पाती है। गांव-गांव तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। योजना के तहत भव्य एलइडी वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लिए वंचित और पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाएगा।

जिलाधिकारी होंगी अध्यक्ष

जनपद स्तरीय समिति की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन अध्यक्ष होंगी। इसके साथ ही सम्मिलित योजना संबंधी जनपद स्तरीय अधिकारी सदस्य, भारत सरकार के अधीन संस्था व विभाग से दो नामित सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस सचिव व सदस्य, नगर आयुक्त व ओसी लोकल बाडीज सह सचिव व सदस्य तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य भी शामिल होंगे।

लोगों को दिलाया जाएगा इन योजनाओं का लाभ

जिला विकास अधिकारी श्रवण राय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के वंचित व्यक्तियों को आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न, दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला, पीएम विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व, जनधन, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना और नैनो उर्वरक का उपयोग आदि से लाभांवित किया जाएगा।

गांव-गांव निकलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वंचित पात्रों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से 21 नवम्बर से 26 जनवरी 2024 तक गांव-गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा निकलेगी। इसके माध्यम से ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन घूम-घूम कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story