लखनऊ महानगर पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा

लखनऊ महानगर पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ महानगर पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा


लखनऊ, 09 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोदी की गारंटी वाला रथ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की पूर्व विधानसभा में महानगर पहुंचा। ई पार्क में रथ यात्रा पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन और लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को बड़ी एलइडी पर उपस्थित लाभार्थियों को सुनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पात्र लोगों को स्वीकृति हुए आवास का प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये। प्रशासन के माध्यम से लगाए गए विभागों के कैंप में पात्र लोगों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन भी किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश शर्मा ने उपस्थित सभी जनों के साथ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए पंच प्रतिज्ञा भी दिलाई।

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और जरूरतमंद और गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाकर खुशहाल जीवन उपलब्ध कराने के संकल्प को पूरा करने के लिए आज देश के कोने-कोने में मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंच रही है। हमारे प्रधानमंत्री आम जन के जीवन से जुड़ी छोटी से छोटी बातों की भी चिंता करते हैं और उसको दूर करने के लिए निरंतर विभिन्न योजनाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

पूर्व मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है कि हर गारंटी और योजना के पूरा होने की गारंटी। मोदी ने जो भी कहा उसको सदैव पूरा किया है जिस कारण से आज देश की जनता का मोदी जी के ऊपर अटूट विश्वास है और उनके साथ है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर अशोक बाजपेई, राज्यसभा सांसद बृजलाल, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा, सुदर्शन कटियार, योगेश चतुर्वेदी,पार्षद हेमा सनवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व लाभार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story