विकसित यात्रा केंद्र की योजनाओं से लोगों को जोड़ने का अभियान है: सांसद
बदायूं, 01 दिसम्बर(हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर जगह-जगह हुए। जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया। साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।
सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने ब्लॉक सालारपुर के विनावर गांव में कहा कि जहां पीएम स्वनिधि योजना से लाखों लोग अपना रोजगार विकसित कर आर्थिक व सामाजिक रुप से समृद्ध हुए हैं। वहीं प्रदेश सरकार की योजनाओं से उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में पहले नंबर पर आ गया है और देश ही नहीं पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश की एक नई छवि उभरी है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत नेतृत्व विकसित हो रहा है।
पीएम आवास योजना में देश के करोड़ों लोगों को अपना घर मिला है और अब हस्तशिल्पियों के लिए ने पीएम विश्वकर्मा योजना शुरु की गयी है, ऐसी अनेकों जनकल्याणकारी योजना डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही है, केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से देश के करोड़ों लोगों का जीवन स्तर सुधरा है।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने ब्लॉक जगत के किसरूआ गांव में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके अलावा आँवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने भी ब्लॉक म्याऊं के ग्योति व पापड़ हमजापुर गांव में बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना और उनके लाभ के प्रति लोगों को जागरुक किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।