विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से बढ़ाई जा रही जागरूकता

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से बढ़ाई जा रही जागरूकता
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से बढ़ाई जा रही जागरूकता


बदायूं, 30 नवंबर (हि. स.)। गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। वैन के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मेरी कहानी मेरी जुबानी के ज़रिए लाभार्थियों ने योजना से मिले लाभ से अपने जीवन में आए परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

कार्यक्रम का प्रसारण कर योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकासखंड सालारपुर के ग्राम पंचायत कुनार, विकासखंड उसावां के ग्राम पंचायत किसनी खेड़ा खाम, विकासखंड वजीरगंज के ग्राम पंचायत मनवा, विकासखंड म्याऊं के ग्राम पंचायत मुड़सेना खाम, विकासखंड समरेर के ग्राम पंचायत सिसैया गोसाई, विकासखंड अंबियापुर के ग्राम पंचायत पिण्डौल, विकासखंड जगत के रूखडा खौला, विकासखंड दातागंज के ग्राम गलोथी में एवं विकासखंड उझानी में लाइव प्रसारण दिखाया गया ।

ग्राम पंचायत अन्नी में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, डीएम मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला विकास अधिकारी श्वेतांग पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद एवं संबंधित अधिकारी ने प्रतिनिधियों व ग्राम वासियों के साथ प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद सिंह/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story