सपनों को साकार करते हुए विकसित भारत के सपनों को साकार करें : अजीत नारायण
- अबकी बार 400 पार भाजपा : डा. राधेश्याम शुक्ल
देवरिया , 09 फरवरी (हि. स. )। भारतीय जनता पार्टी देवरिया देहात मंडल के पिपरपाती बूथ नंबर 184 ,185 पर आज गाँव चलो अभियान के दौरान लोगों से जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। मंडल प्रभारी डा. राधेश्याम शुक्ल ने कहा कि अबकी बार 400 पार , पूरे देश में भाजपा की जय जय कार हो रही है । लोग तेजी से भाजपा से जुड़ रहे हैं । आप सभी से निवेदन है लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए उनसे संवाद स्थापित करें।
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व प्रवासी डॉक्टर अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए विकसित भारत के सपनों को साकार करते हुए सबको शिक्षा सबको बिजली सबको मकान सबको अच्छा स्वास्थ्य सर्वे संतु निरामया स्वस्थ प्रदेश सुखी प्रदेश का और सुखी एवं समृद्ध शाली भारत का सपना साकार करना है तभी भारत विश्व गुरु बन सकेगा ।
इस अवसर पर देवरिया लोकसभा के विस्तारक वीरेंद्र तिवारी , .भाजपा देवरिया देहात मंडल के महामंत्री रत्नेश्वर गर्ग उर्फ रतन शुक्ला, गांव चलो अभियान के मंडल संयोजक नवीन कुमार तिवारी , रामबदन मद्धेशिया , जय प्रकाश मिश्र , शक्ति केंद्र प्रमुख सत्य प्रकाश मिश्रा , राजेश मिश्रा, किशन मद्धेशिया मौजूद रहे l
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।