प्रत्येक ग्राम सभा में बनाए अधिक से अधिक विकसित भारत ब्रांड एम्बेसडर: अनूप गुप्ता
कानपुर,14 दिसम्बर (हि.स.)। नमो एप पर विकसित भारत ब्रांड एम्बेसडर भी ग्राम सभा मे अधिक से अधिक बनाने का भी कार्य करना है। यह बात भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को हुई बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कानपुर बुंदेलखंड प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कही।
उन्होंने चल रहे अभियान की बिंदुवार समीक्षा की और कहा की 25 जनवरी तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक ग्राम सभा एवं वार्डों में सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे जिस ग्राम सभा में मोदी गारंटी वैन जाएगी उसके एक दिन पूर्व एडवांस टीम पहुंच कर ग्राम सभा में लाभार्थियों से जनसम्पर्क व संवाद करेंगे। भाजपा की मॉनिटरिंग टीम यह भी देखेगी प्रतिदिन कितनी वैन कितने ग्राम सभा व वार्डों पर पहुंच रही । श्री गुप्ता ने यह भी कहा की नमो एप पर विकसित भारत ब्रांड एम्बेसडर भी ग्राम सभा में अधिक से अधिक बनाने का भी कार्य करना है।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा की सभी जिला अध्यक्ष इस अभियान के अंतर्गत मोदी की गारंटी वैन को जन जन तक पहुंचा कर लाभार्थियों व पात्रों को जो लाभ से अभी तक वंचित रह गये हो उनको सूचीबद्ध करके उनको लाभ मिले जिससे मोदी जी की जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके ।अभियान जन जन तक पहुंचे इस निमित्त 15,16,17 सभी जिलों में जिला बैठक करनी है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश शर्मा,डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह,पूनम द्विवेदी,अनिल यादव,सुनील तिवारी,पवन प्रताप सिंह,अनूप अवस्थी,जय प्रकाश कुशवाहा,मुखलाल पाल,उर्वीजा दीक्षित,भुवन प्रकाश गुप्ता,अरुण पाल,विकास दुबे,आलोक शुक्ला,पवन पाण्डेय,पंकज पासवान,आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।