बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत 8 सेवायोजकों को नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत 8 सेवायोजकों को नोटिस


बाराबंकी 27 अगस्त (हि.स.)।उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में श्रम विभाग बाराबंकी के नेतृत्व में , चाइल्ड लाइन और संवाद सामाजिक संस्थान एनजीओ की संयुक्त टीम द्वारा जनपद की देवा बाजार व फतेहपुर बाजार में सघन रूप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया जिसमें कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कुल 08 बाल किशोर श्रमिकों को कार्य करते पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियमानुसार नोटिस जारी की गयी। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहन लाल यादव एवं योगेश दीक्षित के साथ चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार व संवाद सामाजिक संस्थान के जिला समन्वयक विनोद कुमार आदि रहे। उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story