शोध पात्रता परीक्षा (रेट) 2024 का परिणाम जारी

WhatsApp Channel Join Now

गोरखपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (रेट 2024) के परिणाम आज घोषित कर दिए गए।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि रेट 2024 परीक्षा के परिणाम विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध हैं।

सीट आवंटन एवं अग्रेतर प्रवेश कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ (Research and Development Cell) द्वारा शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे। ये निर्देश भी प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

उल्लेखनीय है कि कुल 41 विषयों में पूर्णकालिक शोध कार्यक्रम हेतु परिसर की 465 और महाविद्यालयों की 661 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। जिसमें 4043 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

पहले आयोजित लिखित परीक्षा में अर्हता हासिल करने वाले 1823 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार एवं प्रेजेंटेशन की प्रक्रिया विगत 11 से 23 सितम्बर तक संबंधित विभागों में सम्पन्न हुई थी ।

दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किये गये। परिणामों में अभ्यर्थी अपना जनरल रैंक एवं कैटेगरी रैंक देख सकते हैं।

कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि रेट 2024 परीक्षा के परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित कर दिए गए हैं। 41 विषयों में प्रवेश के लिए 29 और 30 मार्च को हुई लिखित परीक्षा और दस दिन चले साक्षात्कार के बाद महीने भर के भीतर परिणाम घोषित करने के लिए मै एडमिशन सेल और सभी विभागों को बधाई देती हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story