आतंकियों का विनाश तभी सम्भव जब हर घर से निकलेंगे राम व हनुमान  : विद्याभूषण

WhatsApp Channel Join Now
आतंकियों का विनाश तभी सम्भव जब हर घर से निकलेंगे राम व हनुमान  : विद्याभूषण


आतंकियों का विनाश तभी सम्भव जब हर घर से निकलेंगे राम व हनुमान  : विद्याभूषण


मीरजापुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। अधर्म पर धर्म की विजय के पावन पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल नगर के तत्वावधान में विहिप जिला कार्यालय इम्लहानाथ महादेव मंदिर पर शनिवार को शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीराम की आरती व यज्ञ का अनुष्ठान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष राहुल जैन ने की।

मुख्य अतिथि प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण ने कहा कि त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम ने इस धरती से अत्याचारी रावण का वध किया था। इस कलियुग में आतंकियों का विनाश तभी सम्भव होगा जब हर घर से राम व हनुमान निकलेंगे।

मुख्य वक्ता बजरंग दल प्रांत ब्लोपसना प्रमुख देवानन्द ने कहा कि युवाओं को अपनी शक्ति सुदृढ करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में ब्लोपसना केंद्र अवश्य होना चाहिए। इससे युवा शक्तिवान, सामर्थवान व ऊर्जावान रहेंगे और आसुरी शक्तियों से लड़ने में विफल नही होंगे।

विशिष्ट अतिथि काशी प्रान्त सह मंत्री सत्यप्रकाश ने प्रभु श्रीराम के चरित्र का वर्णन करते हुए उसके अनुशरण का आग्रह किया। संचालन जिला सह संयोजक पवन ने किया।

इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अमित, विभाग संयोजक प्रवीण, प्रान्त सहसंयोजक विधि प्रकोष्ठ बृजेश, विधि प्रकोष्ठ प्रान्त कार्यसमिति सदस्य अमरेश, जिला संयोजक अशोक, जिला ब्लोपसना प्रमुख कोमल, जिला विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख सुब्रतो आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story