रक्त धमनियां ब्लॉक होने से हार्ट अटैक : डॉ मोहित गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
रक्त धमनियां ब्लॉक होने से हार्ट अटैक : डॉ मोहित गुप्ता


--हार्ट अटैक नकारात्मक सोच, तनाव और अवसाद के कारण

प्रयागराज, 21 नवम्बर (हि.स.)। हमारा जीवन हमारी सोच का ही परिणाम है। आज नई-नई उम्र के बच्चों को हार्ट अटैक आते हैं। उनके रक्त धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं। इन सब का कारण कहीं ना कहीं नकारात्मक सोच, तनाव और अवसाद है। यदि हम प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर अपने आप को समय दें, अपने आप से बात करें और मेडिटेशन का अभ्यास करें तो इस जीवन की भाग दौड़ को इंजॉय कर सकते हैं और इसको बोझ समझने से भी बच सकते हैं।

यह बातें जीबी पंत अस्पताल नई दिल्ली के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मोहित गुप्ता ने ब्रह्मकुमारीज द्वारा मोतीलाल नेहरू नेहरू मेडिकल कॉलेज में आयोजित ‘डिजाइन योर डेस्टिनी’ प्रोग्राम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर कोई कहता है मेरे पास समय नहीं है। आई एम बिजी। वास्तव में बिजी की जगह हमें ‘बी-इजी’ शब्द को अपने जीवन में धारण कर लेना चाहिए। जीवन में यात्रा का महत्व है न की गंतव्य का। इसलिए जीवन का हर कार्य खुशी के लिए न करके खुशी से करें तो हमारा जीवन खुशहाल हो जाएगा।

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में डिजाइन योर डेस्टिनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मोहित दयाल गुप्ता ने अपने निजी अनुभव के द्वारा नव प्रशिक्षित डॉक्टरों तथा शहर के अन्य डॉक्टरों को अपने व्यस्त जीवन में मेडिटेशन को अपनाने तथा बिजी लाइफ को ईजी लाइफ बनाने के कई नुस्खे बताए। उन्होंने अपने बारे में बताया की उनके दिमाग का आधा हिस्सा ऑपरेशन के द्वारा निकाल दिया गया तथा उनके स्पाइन में 6 जगह हुक लगे हुए हैं। फिर भी वह अपना कार्य अनवरत कर रहे हैं। यह मनोबल का जीता जागता उदाहरण है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह रहे।

मंच संचालन डॉ श्रीमती शान्ति चौधरी ने किया। कार्यक्रम में डॉ स्वप्न श्रीवास्तव, डॉ शुभा पांडेय, डॉ शुभ्रा घोष, डॉ सरला टंडन, डॉ लक्ष्यवीर सिकरवार, डॉ मनीष टंडन, डॉ विकास त्रिवेदी, डॉ अंबुज तिवारी, डॉ विनीता सहाय, डॉ भारत, डॉ पूनम गुप्ता, डॉ पन्ना मिश्रा सहित शहर के तमाम डॉक्टर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ मोहित गुप्ता ने सभी को राजयोग मेडिटेशन भी कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

Share this story